कण कण में व्याप्त मैं भी

कण कण में व्याप्त मैं भी, तेरे संग गुफाओं में, हवाओं में, तेरे संग सागर में, शिलाओं में, तेरे संग शरीर की शिराओं में, तेरे संग केश कोशिकाओं में, तेरे संग कण कण में नर्तन करती, तेरे संग पतन में, उत्थानों में, तेरे संग आंधी औ तूफानों में, तेरे संग कीचड़ खलिहानों में, तेरे संग… Continue reading कण कण में व्याप्त मैं भी

one word poem

एक शब्द की कविता तुम. एक शब्द में पृथ्वी सारी तुम एक शब्द में सृष्टि सारी तुम क्या रिश्ता होगा जब तुम ही हो यह वाणी तेरी – तुम a one word poem you. in one word entire earth you in one word the universe you relationship? not possible when there’s only one- you this… Continue reading one word poem

अगर सुनो तो

तारे जड़े हैं ज़िन्दगी में अंधियारे बिछे हैं ज़िन्दगी में और साँसों की लहर सहला जाती है … अगर सुनो तो ~ वाणी मुरारका इस कविता का अंग्रेज़ी में अनुवाद (मेरे ही द्वारा): stars are studded in our life darkness laid out in our life and the gentle flow of breath, ever soothing… if you… Continue reading अगर सुनो तो